भोपाल/पुष्पेन्द्र तिवारी
पिछले दो माह के कई तरह से सर्वे किया गया जिसमें यह बात निकल कर आई कि मध्यप्रदेश में वन मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह के प्रति आदिवासियों में जमकर प्रेम है।आदिवासी बहुल जिलों और आदिवासी शासकीय कर्मचारियों से हमारे रिपोर्टरों ने विभिन्न जगह बात की कई आदिवासी संघठनो से भी बात की सभी का कहना हमारी समाज में कुँवर सा जैसा व्यक्तित्व कोई नहीं उनके कहने पर हम लोग कुछ भी कर सकते।जब लोगों से पूंछा गया आखिर क्या बात है ऐसी कुँवर विजय शाह में जो आप लोग उनको इतना मानते तो लगभग सभी का एक ही जवाब कि आज तक कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा जो भी मिला चाहे किसी भी प्रकार की समस्या हो समाधान करके ही वापिस करते हैं शाह जी।जब कुछ आदिवसियों के संघठनो से बात हुई तो उनका कहना कुछ सकारात्म नेतृत्व भाजपा यदि कुँवर विजय शाह को सौपति है तो हम लोग एक घंटे में उनके साथ होकर भाजपा के पक्ष में साथ देंगे।साथ ही वर्ग के लोगों ने कहा कुँवर विजय शाह हमारे मध्यप्रदेश की रियासत मकड़ै के राजा है ये मध्यप्रदेश हमारे ही वर्ग का प्रदेश था पर राजनीति ने हमारे वर्ग का दोहन किया अब हम लोग जागरूक हो गए अब किसी की बातों में नहीं आने वाले हमारे संगठन ही इतने मजबूत हो गए हम चाहे तो मध्यप्रदेश की सरकार बनाने में दिशा और दशा बदल सकते हैं।अब जो भी पार्टी हमारे कद्दावर नेता को सम्मान पूर्वक प्रदेश का नेतृत्व करने का अवसर देगी हम लोग उनके साथ होंगे चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या हमारी ही पार्टी।पर अंत मे लोगों ने कहा यदि कुँवर विजय शाह को प्रदेश का नेतृत्व मिलता है तो हम सब उनके साथ रहेंगे।कुछ कर्मचारियों ने कहा अब तो NCRB की रिपोर्ट ने भी बता दिया कि हम लोगों पर कितना अत्याचार हो रहा हम कब तक वर्दाश्त करेंगे।