सैफ अली खान और ऋतिक रोशन
स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक
कलेक्शन किया है। फिल्म को जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिली थी और ज्यादातर
सिनेमाघर हाउसफुल हो गए थे। इन दोनों ही सितारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है
और दमदार एक्शन मूवी होने के साथ-साथ पहली बार दोनों की टक्कर दिखाई गई
है।
विक्रम वेधा का फर्स्ट डे कलेक्शन
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की 8वीं टॉप मूवी रही है। पहले दिन का कलेक्शन डबल डिजिट में रहा है और ज्यादातर ट्रेड विशेषज्ञों ने बताया कि विक्रम वेधा का फर्स्ट डे कलेक्शन
10 से 12 करोड़ रुपये के बीच रहा है। जहां तक बात है अन्य फिल्मों का
रिकॉर्ड तोड़ पाने की तो इस मामले में विक्रम वेधा अभी तक कुछ खास नहीं कर
पाई है।
नहीं तोड़ पाई भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड
माना जा रहा था कि ये जबरदस्त एक्शन थ्रिलर मूवी कार्तिक आर्यन की फिल्म
भूल भुलैया-2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी हालांकि ऐसा नहीं हो सका। मालूम हो कि
Bhool Bhulaiyaa 2 ने पहले दिन 14 करोड़ 11 लाख रुपये का बिजनेस किया था और
Vikram Vedha इस रेस में काफी पिछड़ी हुई नजर आई। हालांकि देखना होगा कि
अगले कुछ दिनों में फिल्म क्या कमाल करती है।
ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी फिल्म?
विक्रम वेधा की किस्मत का फैसला यूं तो फर्स्ट वीकेंड में ही हो जाएगा,
लेकिन अगर फिल्म को माउथ पब्लिसिटी अच्छी मिली तो आने वाला वक्त फिल्म के
लिए मैजिकल साबित हो सकता है। पहले वीकेंड के बाद गांधी जयंती और फिर
करवाचौथ और विजयदशमी जैसे त्यौहार पड़ने हैं जिनकी छुट्टियों का फायदा
फिल्म को मिल सकता है।