हम तो बंबई के हैं, हमारे शहर में हमला करने वाले आपके मुल्क में घूम रहे... पाकिस्तान की सरजमीं पर जावेद अख्तर ने धो दिया

Updated on 21-02-2023 07:53 PM
नई दिल्ली: रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं... 'शहंशाह' फिल्म में अमिताभ बच्चन का वो डायलॉग काफी मशहूर हुआ था। आज भी लोग 90 के दशक के इस मशहूर पंच का आम बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं। यह डायलॉग भले ही जावेद अख्तर ने न लिखा हो पर पाकिस्तान में उनकी संवाद अदायगी कुछ इसी तरह थी। जी हां, बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान में जाकर जो बोल आए, उसकी अपने देश में काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। मौका था फैज फेस्टिवल 2023 का, जगह थी लाहौर और जावेद अख्तर ने पाकिस्तानियों को चुभने वाली खरी-खरी बात कह दी। सुनने वाले ज्यादातर पाकिस्तानी थे लेकिन जावेद अख्तर की बातों को सुनकर खूब तालियां बजीं। उन्होंने कहा कि अहम बात ये है कि जो आजकल फिजा इतनी गर्म है, वो कम होनी चाहिए। भारतीय डायलॉग राइटर ने आगे जिस अंदाज में पाकिस्तानियों को सुनाया, उसकी तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा, 'हम तो बंबई के लोग हैं। हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था, वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं।' जावेद ने दो टूक कहा कि ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।
जावेद अख्तर भारत और पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी बोले। उन्होंने कहा कि हमने तो नुसरत के बड़े-बड़े फंक्शन किए, मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए... आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। इस पर पाकिस्तानी भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। मशहूर भारतीय गीतकार ने कहा कि हकीकत ये है, चलिए हम एक दूसरे को इल्जाम न दें।
जैसे ही सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का वीडियो आया तो भारतीय और पाकिस्तानी आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों ने मौज लेते हुए कहा, 'जावेद चाचा को पता है कि पाकिस्तान कंगाल हो गया है और इज्जत भी खत्म हो चुकी है।' मुन्ना सिंह ने लिखा, 'जावेद अख्तर ने फैज फेस्टिवल लाहौर में पाकिस्तानी आवाम को आईना दिखा दिया।' #javedakhtar ट्रेंड कर रहा है। एक वीडियो में दिखाई देता है कि जैसे ही जावेद अख्तर मंच पर आए, सभागार में मौजूद लोग तालियां बजाते हुए खड़े हो गए। भारतीय लेखक ने भी हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया।
वहां सवाल-जवाब के सेशन में जावेद अख्तर से सवाल किया गया कि आप में और शबाना आजमी में दोस्ती ज्यादा है या मोहब्बत। भारतीय गीतकार ने जवाब दिया, 'वो मोहब्बत, मोहब्बत ही नहीं है जिसमें दोस्ती न हो। और वो दोस्ती या मोहब्बत सच्चे ही नहीं हैं जिसमें इज्जत न हो।' उन्होंने कहा कि मैंने तो एक जगह लिखा है कि हमारी दोस्ती इतनी अच्छी है कि शादी भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इस पर खूब तालियां बजीं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
144 साल बाद प्रयागराज महाकुंभ में दुर्लभ संयोग बन रहा है। संगम के पहले स्नान पर ब्राजील, अफ्रीका, अमेरिका, फ्रांस, रूस समेत 20 देशों से विदेशी भक्त पहुंचे। पूरे महाकुंभ…
 13 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आई CAG रिपोर्ट का मुद्दा अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। 7 भाजपा विधायकों ने CAG की रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा करवाने की याचिका…
 13 January 2025
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के दौरान उनके सेना प्रमुख के संपर्क में था, लेकिन अब हम बांग्लादेश के साथ संबंधों के…
 13 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का इनॉगरेशन किया। श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग…
 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
Advt.