नई दिल्ली: रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं... 'शहंशाह' फिल्म में अमिताभ बच्चन का वो डायलॉग काफी मशहूर हुआ था। आज भी लोग 90 के दशक के इस मशहूर पंच का आम बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं। यह डायलॉग भले ही जावेद अख्तर ने न लिखा हो पर पाकिस्तान में उनकी संवाद अदायगी कुछ इसी तरह थी। जी हां, बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान में जाकर जो बोल आए, उसकी अपने देश में काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। मौका था फैज फेस्टिवल 2023 का, जगह थी लाहौर और जावेद अख्तर ने पाकिस्तानियों को चुभने वाली खरी-खरी बात कह दी। सुनने वाले ज्यादातर पाकिस्तानी थे लेकिन जावेद अख्तर की बातों को सुनकर खूब तालियां बजीं। उन्होंने कहा कि अहम बात ये है कि जो आजकल फिजा इतनी गर्म है, वो कम होनी चाहिए। भारतीय डायलॉग राइटर ने आगे जिस अंदाज में पाकिस्तानियों को सुनाया, उसकी तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा, 'हम तो बंबई के लोग हैं। हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था, वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं।' जावेद ने दो टूक कहा कि ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।जावेद अख्तर भारत और पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी बोले। उन्होंने कहा कि हमने तो नुसरत के बड़े-बड़े फंक्शन किए, मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए... आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। इस पर पाकिस्तानी भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। मशहूर भारतीय गीतकार ने कहा कि हकीकत ये है, चलिए हम एक दूसरे को इल्जाम न दें। जैसे ही सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का वीडियो आया तो भारतीय और पाकिस्तानी आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों ने मौज लेते हुए कहा, 'जावेद चाचा को पता है कि पाकिस्तान कंगाल हो गया है और इज्जत भी खत्म हो चुकी है।' मुन्ना सिंह ने लिखा, 'जावेद अख्तर ने फैज फेस्टिवल लाहौर में पाकिस्तानी आवाम को आईना दिखा दिया।' #javedakhtar ट्रेंड कर रहा है। एक वीडियो में दिखाई देता है कि जैसे ही जावेद अख्तर मंच पर आए, सभागार में मौजूद लोग तालियां बजाते हुए खड़े हो गए। भारतीय लेखक ने भी हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया।
वहां सवाल-जवाब के सेशन में जावेद अख्तर से सवाल किया गया कि आप में और शबाना आजमी में दोस्ती ज्यादा है या मोहब्बत। भारतीय गीतकार ने जवाब दिया, 'वो मोहब्बत, मोहब्बत ही नहीं है जिसमें दोस्ती न हो। और वो दोस्ती या मोहब्बत सच्चे ही नहीं हैं जिसमें इज्जत न हो।' उन्होंने कहा कि मैंने तो एक जगह लिखा है कि हमारी दोस्ती इतनी अच्छी है कि शादी भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इस पर खूब तालियां बजीं।