पाकिस्तान में ये कैसा आर्थिक संकट? सरकार कंगाल और अवाम ने खरीदी 9717 करोड़ की विदेशी कारें

Updated on 23-01-2023 05:59 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट में फंसा हुआ है। अगर पाकिस्तान को जल्द ही विदेशी मदद नहीं मिली तो यह देश दिवालिया घोषित हो सकता है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 2014 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। इस बीच खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने पिछले छह महीनों के दौरान लग्जरी कारों, हाई-एंड इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके पुर्जों सहित ट्रांसपोर्ट गुड्स के आयात पर 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 9717 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं। यह खरीदारी तब की गई है, जब पाकिस्तानी सरकार ने विदेशी मुद्रा भंडार को बचाए रखने के लिए लग्जरी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान में अमीर और गरीब के बीच खाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मुट्ठी भर धनी लोग सरकारी प्रतिबंधों का मजाक उड़ा रहे हैं।

पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड नीचे


पाकिस्तान डॉलर की भारी कमी का सामना कर रहा है। वर्तमान में पाकिस्तान के पास 5 अरब डॉलर से भी कम का विदेशी मुद्रा भंडार है। इतने पैसों से पाकिस्तान सिर्फ तीन सप्ताह तक जरूरी वस्तुओं के आयात को फाइनेंस कर सकता है। पिछले वर्ष की तुलना में ट्रांसपोर्ट व्हीकल और अन्य वस्तुओं के आयात में भारी कमी के बावजूद, अर्थव्यवस्था अभी भी महंगे लक्जरी वाहनों और बेकार वस्तुओं को खरीदने के लिए मुद्रा के निकास के बोझ से दबी हुई थी।

पाकिस्तान ने 530.5 मिलियन डॉलर का आयात किया


इन छह महीनों के दौरान, पाकिस्तान ने 530.5 मिलियन डॉलर के पूरी तरह से बनी हुई और आधी बनी हुई यूनिट्स का आयात किया है। पाकिस्तान में आधी बनी हुई यूनिट्स के आयात की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद नियम-कानून को धता बताते हुए लाखों डॉलर की इन किटों का आयात किया जा रहा है। इससे पाकिस्तान का स्थानीय उद्योग और उनके उत्पादन को नुकसान पहुंच रहा है। कुल मिलाकर इन कदमों में पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद कारों और अन्य वाहनों के आयात पर भारी खर्च को लेकर पाकिस्तान सरकार खामोश है।

किस चीज का कितना आयात हुआ


जुलाई-दिसंबर 2022-23 के दौरान पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के तहत बसों, ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का आयात 75 मिलियन डॉलर (16.6 अरब रुपये), मोटर कारों का 32.6 मिलियन डॉलर था। सीकेडी/एसकेडी के तहत, बसों, ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का आयात 722.5 मिलियन डॉलर (161 अरब रुपये) था, जबकि मोटर कार का आयात 498 मिलियन डॉलर (111 अरब रुपये) दर्ज किया गया था। मोटरसाइकिल का आयात भी 27.6 मिलियन डॉलर रहा। इसके अलावा कलपुर्जों और एक्सेसरीज का आयात 18.86 करोड़ डॉलर (42 अरब रुपये) रहा। इसी तरह, विमानों, जहाजों और नावों के आयात पर 47.7 मिलियन डॉलर खर्च किए गए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 10 January 2025
लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
 10 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
 10 January 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है।…
 10 January 2025
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
 10 January 2025
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
 10 January 2025
अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा बिल पास कर दिया है। अमेरिका ने ये कदम इजराइली…
 10 January 2025
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस के चारों तरफ लगी आग से हुई मौतों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 10 हो गया। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी…
 09 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…
Advt.