दिल्ली में बारिश की आशंका बनी हुई है, लेकिन दिन ढलने तक मौसम कुछ साफ
होने के आसार नजर आ रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज फिलहाल
1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो
जाता है। मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा, ऐसे में टॉस 1 बजे होना
है।
दोपहर में 1 बजे से 3 बजे तक बारिश की आशंका है, लेकिन 4 बजे के बाद से बारिश की आशंका कम होती नजर आ रही है। बारिश के चलते हो सकता है कि कुछ ओवरों का खेल बर्बाद हो लेकिन वेदर रिपोर्ट के हिसाब से इस मैच के रिजल्ट आने की पूरी संभावना नजर आ रही है।