शराब का ब्रांड कोई भी हो, बोतल मिलेगी 99 रुपये में, सरकार का है फैसला

Updated on 18-10-2024 12:37 PM
नई दिल्ली: मदिरा (Liquor) के शौकीन व्यक्ति तरह तरह के ब्रांड पसंद करते हैं। कुछ लोग विभिन्न ब्रांड को आजमाते ही रहते हैं। इस चक्कर में उनको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आंध्र प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अब राज्य में सभी ब्रांड के शराब का पव्वा (180 एमएल की बोतल) का दाम एक समान होगा। सरकार ने यह कीमत 99 रुपये प्रति बोतल तय की है।

शुरू हो गई योजना


दरअसल, यह चुनावी वादा था। इसे ही पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने कम कीमत पर शराब की बोतल की सप्लाई सुनिश्चित किया है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुुताबिक राज्य के मद्य निषेध एवं आबकारी विभाग ने 99 रुपये में पव्वे उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस विभाग के उपनिदेशक निशांत कुमार ने बताया कि वे खुदरा दुकानों में धीरे-धीरे स्टॉक बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों में कम कीमत वाली शराब की आपूर्ति की गई है और अगले कुछ दिनों में इसकी मात्रा दोगुनी कर दी जाएगी।

मिलेंगे 5 शीर्ष ब्रांड


निशांत कुमार ने बताया कि सूमो क्लासिक व्हिस्की (Sumo Classic whisky), रॉयल लांसर व्हिस्की (Royal Lancer whisky), ट्रॉपिकाना ब्रांडी (Tropicana Brandy), शॉट व्हिस्की (Shot whisky) और केरल माल्टेड फाइन व्हिस्की (Kerala malted fine whisky) समेत पांच शीर्ष शराब ब्रांड के पव्वे 99 रुपये में बेचने के लिए तैयार हैं।

बढ़ रही है सप्लाई


निशांत कुमार ने बताया, "गुरुवार तक 99 रुपये वाली शराब की करीब 10,000 पेटियां बाजार में पहुंच गई थीं। अगले सोमवार तक इसकी रोजाना आपूर्ति 20,000 पेटियों तक पहुंच जाएगी।" उन्होंने बताया कि अगले पखवाड़े में दुकानों में करीब 2.4 लाख पेटियां शराब उपलब्ध कराई जाएंगी क्योंकि उन्होंने चरणबद्ध तरीके से आपूर्ति बढ़ाने की योजना बनाई है।

मांग बढ़ी तो स्टॉक का होगा इंपोर्ट


उन्होंने बताया कि नवंबर के अंत तक 99 रुपये की कीमत वाली क्वार्टर बोतलों की करीब 1.2 करोड़ बोतलें बाजार में उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वे चालू पखवाड़े के दौरान बिक्री का आकलन करने के बाद स्टॉक के इंपोर्ट के बारे में फैसला करेंगे। निशांत कुमार ने बताया कि वे खपत के आधार पर क्वार्टर बोतलों की खरीद बढ़ाएंगे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
नई दिल्ली: इस साल नवंबर में लोगों के क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 16% से ज्यादा की गिरावट आई है। अब ये खर्च महज 1.70 लाख करोड़ रुपये रह…
 26 December 2024
नई दिल्लीः दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से…
 26 December 2024
नई दिल्ली: बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले सरकार ने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। अरुणीश चावला को यह जिम्मेदारी दी…
 26 December 2024
नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान में हादसे का शिकार हुआ। इसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए। यह विमान अजरबैजान…
 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
 24 December 2024
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
 24 December 2024
नई दिल्ली: GDP के % के रूप में भारत में बचत की दर यानी सेविंग्स रेट 30.2% है, जो ग्लोबल ऐवरेज 28.2% से अधिक है। बचत के मामले में भारत दुनिया…
 24 December 2024
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
 24 December 2024
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
Advt.