वॉशिंगटन : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री जोश कसाडा ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है। यह फोटो दिखाती है कि जब आप धरती से 250 किमी ऊपर चक्कर लगा रहे हों तो औरोरा का नजारा वास्तव में और बेहतर दिख सकता है। कसाडा वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं। उन्होंने ट्वीटर पर औरोरा या नॉर्दर्न लाइट्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बिल्कुल अवास्तविक'। फोटो में आप न सिर्फ औरोरा को देख सकते हैं बल्कि शहरों की लाइट्स और स्पेस स्टेशन का एक हिस्सा भी नजर आ रहा है।
जब इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन जैसे आवेशित कण पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में गैसों से टकराते हैं, तो वे रंग-बिरंगी चमक पैदा करते हैं। अक्सर आसमान में नजर आने वाली इस खूबसूरत रौशनी को औरोरा (Auroras) कहते हैं जिसे पृथ्वी के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है। यह धरती पर दिखाई देने वाली सबसे अद्भुत प्राकृतिक घटनाओं में से एक हैं। सरल शब्दों में कहें तो औरोरा पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल और आवेशित कणों के टकराने के कारण बनते हैं। धरती पर कहां देखें औरोरा?
पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र इन आवेशित कणों को कई बार धरती के ध्रुवों की ओर खींच लेता है। सभी धरतीवासियों के लिए स्पेस स्टेशन से औरोरा देखना तो संभव नहीं है, इसलिए इस अद्भुत प्राकृतिक नजारे की एक झलक पाने का सबसे अच्छा तरीका दुनिया के सुदूर उत्तर की यात्रा करना है। जैसे, ग्रीनलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड और अन्य जगहें। ग्रह के दूसरी ओर औरोरा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों से भी देखा जा सकता है।
ब्रिटेन में दिखने लगा है औरोरा
द वेदर नेटवर्क की मानें तो इन औरोरा का कारण बनने वाली सौर गतिविधि हाल के दिनों में तेजी से बढ़ रही है। बीते दिनों एक कोरोनल मास इजेक्शन या सौर विस्फोट 24 फरवरी को हुआ था। यह तेज सौर हवा के साथ मिलकर एक जियोमैग्नेटिक या भू-चुंबकीय तूफान को जन्म दे सकता है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यही कारण है कि औरोरा ऐसे स्थानों पर दिखाई दे रहे हैं जहां वे आमतौर पर नहीं देखे जाते, जैसे- ब्रिटेन।