इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना की कमान अब जनरल असीम मुनीर के हाथ में है। लंबी रस्साकशी के बाद पिछले साल नवंबर में उनकी नियुक्ति हुई थी। कहा जा रहा है कि असीम मुनीर को आर्मी चीफ बनाए जाने से सऊदी अरब 'खुश' नहीं था। कंगाली की हालत से जूझ रहा पाकिस्तान मदद के लिए सऊद अरब के आगे ही हाथ फैलाता है। पिछले साल शहबाज प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब ही गए थे। लेकिन रियाद की नाराजगी का कारण क्या था?
एजाज ने कहा कि इस बातचीत के बाद 16 या 17 नवंबर को सऊदी सरकार ने शहबाज शरीफ को एक मैसेज भेजा जिसमें कहा गया कि सऊदी सरकार 'उनसे खुश' नहीं है। इस नाराजगी कारण असीम मुनीर के शिया होने की सूचना थी जो राजदूत ने रियाद पहुंचाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने तब अपनी एजेंसियों के अधिकारियों को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया। वह यह पता लगाना चाहते थे कि सऊदी सरकार तक यह झूठी जानकारी किसने पहुंचाई।