रूसी सेना पर बारूद बरसाएंगे दुनिया के 2 सबसे घातक टैंक, जर्मनी के आगे झुका अमेरिका, यूक्रेन में तेज होगी जंग
Updated on
25-01-2023 05:32 PM
कीव: यूक्रेन में सर्दी के बाद भीषण हमले की तैयारी कर रही रूसी सेना को करारा जवाब देने के लिए दुनिया के दो सबसे घातक टैंक मैदान में उतरने जा रहे हैं। अमेरिका और जर्मनी दोनों ही अब यूक्रेन को अपने एम1 अब्राम टैंक और लेपर्ड-2 टैंक देने जा रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस के महाबली टैंक टी-90 से निपटने के लिए अमेरिका और यूक्रेन से लंबे समय से इन टैंकों को देने की गुहार लगा रहे थे। इन टैंकों को लेकर अमेरिका और जर्मनी के बीच में विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इन टैंकों के युद्ध के मैदान में उतरने से यूक्रेन जंग और भीषण हो सकती है।