बतादें कि पुलिस अकादमी में 2022 बैच के कुल 24 ट्रेनी डीएसपी की ट्रेनिंग चल रही है। जानकारी के अनुसार 4 अन्य जवानों में सर्दी खांसी के लक्षण पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मंगलवार को राजधानी में 11 समेत प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 11 नए मरीज मिले हैं। अब तक प्रदेश में 232 मरीजों की पहचान की जा चुकी है, इनमें से 118 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।