24 घंटे में 227 नए केस, 2 की मौत, क्या भारत में आकर रहेगी चौथी लहर?
Updated on
25-12-2022 06:52 PM
कोरोना महामारी ने एक बार फिर पलटवार किया है। चीन के साथ ही जापान, अमेरिका में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। COVID BF.7 के रूप में नया वेरिएंट भारत में मिल गया है। केस फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 227 नए मरीज मिले हैं जबकि 2 की मौत हुई है। यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इससे पहले 24 घंटों में 201 नए मरीज सामने आए थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि क्या भारत में भी कोरोना की चौथी लहर आने वाली है? इसी आशंका के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने कमर कस ली है। केंद्र के निर्देश पर सभी राज्यों के अस्पतालों में व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। ऑक्सीजन के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सभी राज्यों को अपने यहां के अस्पताल में मॉक ड्रिल कर 27 दिसंबर तक केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश करना है