छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 18 सितंबर को छत्तीसगढ़
शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 70 हजार
परिक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा
सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजधानी रायपुर में इसके लिए 88 परीक्षा
केन्द्र अनाए गए है। टीईटी की परीक्षा 18 सितंबर को दो पालियों में होगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे ली जाएगी। दूसरी
पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक होगी। इस परीक्षा के
सुचारू रूप से संचालन हेतु रूचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, रायपुर को नोडल
अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए 15 उड?दस्ते बनाए गए है। इसके
साथ ही कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 6 में कंट्रोल रूम भी स्थापित
किया गया है। कंट्रोल रूम को दूरभाष क्रमांक 0771-2413233 है। परीक्षा के
दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी
के दिशानिदेर्शानुसार सोशल डिस्टेसिंग सेनेटाईजेशन मास्क पहनना एवं अन्य
सभी दिशा निदेर्शो का पालन करना अनिवार्य होगा ।