तेलंगाना के मनचेरियल जिले में शनिवार को एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गए। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना रामकृष्णपुर थाना क्षेत्र के वेंकटपुर गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने रात 12:00 बजे से 12:30 बजे के बीच घर में भीषण आग की लपटें देखीं। तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस की टीम को दी गई। दमकल की एक टीम मौके पर पहुंच गई। जब तक पुलिस की टीम पहुंची, पूरे घर में आग लग चुकी थी।
घटना के समय घर में 6 लोग थे
मृतकों
की पहचान घर के मालिक शिवय्या (50), उनकी पत्नी पद्मा (45), पद्मा की बड़ी
बहन की बेटी मौनिका (23) और उनकी दो बेटियों को रूप में हुई है। पड़ोसी ने
पुलिस को बताया कि पद्मा और उसका पति घर में रहते थे। दो दिन पहले मोनिका
(भतीजी), उसके दो बच्चे और एक रिश्तेदार घर पर आए थे। आग लगने के वक्त घर
में कुल छह लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यकीन नहीं होता पद्मा का परिवार,
जो कुछ दिनों से मेहमानों का मनोरंजन कर रहा था, आज आग का शिकार हुआ था।