खंडवा में नर्स को 21 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, ठग रुपये ट्रांसफर करवाने में नहीं हो पाए सफल

Updated on 10-11-2024 11:37 AM

खंडवा। खंडवा जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के नाम पर फर्जी फोन और वीडियो कॉल के जरिए 21 घंटे तक अपने कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। आरोपितों ने नर्स को ड्रग्स की सप्लाई में तस्कर के साथ नाम आने की धमकी देकर उसके खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सकें।

इस मामले में शनिवार को पीड़ित नर्स की ओर से दिए आवेदन पर पुलिस व सायबर क्राइम ब्रांच में मामलें कि जांच कर रही है। खंडवा जिला अस्पताल में पदस्थ एक स्टाफ नर्स को शनिवार को उसके घर पर 21 घंटे मोबाइल के वीडियो कॉल पर बंधक बनाकर रखा।


नर्स को इस दौरान खाने-पीने के लिए भी उठने नहीं दिया


महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच से फर्जी फोन व वीडियो कॉल के जरिए आरोपियों ने नर्स को ड्रग्स की सप्लाई में तस्कर के साथ नाम आने की धमकी देकर रुपयों की मांग की। नर्स को इस दौरान खाने- पीने के लिए भी उठने नहीं दिया। हर कॉल का स्क्रीन शेयर करने के निर्देश आरोपियों ने नर्स को दिए।


सायबर फ्राड में नर्स शुक्रवार दोपहर दो बजे से शनिवार सुबह 11 बजे तक 21 घंटे मोबाइल के सामने बैठी रहीं। दिनभर नर्स के घर का दरवाजा बंद रहने और बाहर नहीं आने पर मकान मालिक और परिचित आवाज लगाने व दरवाजा पीटने पर हिम्मत कर नर्स ने दरवाजा खोला।


घबराई नर्स ने उन्हें रोते हुए पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंच कर साइबर क्राइम शाखा में आवेदन दिया। पीड़िता ने बताया कि सभी महाराष्ट्र पुलिस की वर्दी पहने हुए थे, डिजिटल अरेस्ट वारंट की बात से डर गई थी।


पहले भी सायबर फ्राड के शिकार हो चुके हैं लोग


जानकारों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं अकेले रहने वाले ओर नौकरीपेशा लोगों के साथ ज्यादा होती है। सायबर क्राइम के ज्यादा शिकार हो रहे है। खंडवा में कुछ डॉक्टर, अधिकारी और नर्स पहले ही सायबर फ्राड के शिकार होने से उन्हें लंबी चपत लग चुकी हैं।


इन मामलों की सायबर क्राइम ब्रांच में लिखित में शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, सायबर फ्राड की सबसे ज्यादा घटनाएं अकेले रहने वाले नौकरीपेशा लोगों के साथ ही हो रही है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.