आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे एरोन फिंच ने फैंस को किया निराश

Updated on 11-09-2022 05:57 PM

ऑस्ट्रेलिया की टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच का बल्ला बीते काफी समय से खामोश है। इसी दबाव के चलते उनको वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना पड़ा है। एरोन फिंच आज यानी 11 सितंबर 2022 को आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे, लेकिन फिंच ने अपने फैंस को निराश कर दिया। अपने आखिरी मैच में भी एरोन फिंच का बल्ला नहीं चला और वे सिर्फ 5 रन बना सके। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में एरोन फिंच हमेशा की तरह ओपनिंग करने उतरे और वे 13 गेंदों में 5 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। फिंच इस साल 14वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे, लेकिन 13वीं बार वे अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए। वे इस साल पांच बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में वे काफी दबाव में थे। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज एरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ 10 रन बनाए हैं। क्रेंस में जारी इस सीरीज के पहले मैच में वे 5 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरे मैच में उनका खाता नहीं खुला था, जबकि इस मैच में भी वे 5 ही रन बना पाए हैं। ऐसे में उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज खराब साबित हुई है। हालांकि, वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे।  एरोन फिंच के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 2013 में इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से 146 मैच वे खेल चुके हैं। इनकी 142 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 5406 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 153 रन है। उन्होंने 38.89 के औसत और 87.73 के स्ट्राइकरेट से रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। 16 बार वे बिना खाता खोले आउट हुए हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
 06 May 2025
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। दोनों टीम को इस मैच…
 01 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी…
 01 May 2025
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयानों का सिलसिला जारी है। अफरीदी, जो किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी लगातार कुछ न…
 01 May 2025
चेन्नई: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराने में कामयाब रही। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से…
 01 May 2025
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच 1 मई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स जिसने…
 01 May 2025
नई दिल्ली: करिश्माई गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओर आईपीएल 2025 में अपनी बलखाती गेंदों से खलबली मचा रही है तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है। उन्होंने चेन्नई सुपर…
Advt.