अमेरिका के बाद कनाडा के आसमान में दिखा UFO, फाइटर जेट ने किया शूट, पश्चिम में घुस चुकी है जासूसों की पूरी फौज?
Updated on
12-02-2023 09:31 PM
ओटावा : पिछले एक हफ्ते से अमेरिका के आसमान में कई संदिग्ध ऑब्जेक्ट देखे जा चुके हैं। ये ऑब्जेक्ट अमेरिका के पड़ोसी देशों तक फैले हैं। AUS फाइटर जेट ने उत्तरी अमेरिकी पड़ोसियों के एक संयुक्त अभियान में शनिवार को कनाडा के ऊपर एक अज्ञात ऑब्जेक्ट को मार गिराया। न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने ऑब्जेक्ट को मार गिराने का आदेश दिया था। हालिया खुफिया हवाई घुसपैठ की सीरीज में यह ताजा मामला है।कनाडा से एक दिन पहले अमेरिका ने शुक्रवार को अलास्का के ऊपर उड़ रहे एक अज्ञात ऑब्जेक्ट को मार गिराया था। ट्रूडो ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, 'कनाडाई और अमेरिकी विमान साथ आए और एक यूएस एफ-22 ने ऑब्जेक्ट पर सफलतापूर्वक फायर किया। ट्रूडो ने कहा कि युकोन में कनाडाई सेना अब 'ऑब्जेक्ट के मलबे को रिकवर करेगी और उसकी जांच करेगी।' उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हालिया घुसपैठ पर बात की। कनाडा के रक्षा मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से भी बात की।