सिद्धू मूसेवाला के बाद अब एक और पंजाबी सिंगर की मौत हो गई है। पंजाब के लोकप्रिय गायक निर्वैर सिंह ऑस्ट्रेलिया में एक भीषण कार दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्ग के पास भीषण सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह की मौत हो गई है। हादसा 30 अगस्त को हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो बच्चों के पिता निर्वैर एक सेडान कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे, मेलबर्न के पास अचानक उनकी कार हादसे का शिकार हो गई है। घटना डिगर्स रेस्ट में बुल्ला-डिगर्स रेस्ट रोड पर हुई। इस पूरे मामले में 23 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर उसे आरोपी बनाया गया है। हादसे के बाद निर्वैर जिस कार में सवार थे उसने एक जीप को टक्कर मार दी।
कई साल पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे
मशहूर पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह अपना करियर बनाने के लिए कई साल पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गलत तरीके से ड्राइविंग करने और तीन गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से हुई। निर्वैर के बारे में आपको बता दें कि उनके 'माई टर्न' एल्बम का गाना 'तेरे बिन' काफी धूम मचाया था। निर्वैर पंजाब के कुराली के रहने वाले थे। शादी भी ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट होने के बाद ही की थी।