रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली पर जबरदस्त धमाके के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म ने 43.5 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की थी और 'भूल भुलैया 3' को भी पछाड़ दिया था। पर पहले हफ्ते में ही इसकी हालत खराब होने लगी। 8वें दिन 'सिंघम अगेन' ने सिर्फ 8 करोड़ रुपये कमाए थे, जो निराशाजनक था। हालांकि, 9वें दिन फिल्म की कमाई थोड़ी बढ़ी, लेकिन मुनाफे से यह अभी काफी दूर है। वहीं 'भूल भुलैया 3' अपना बजट वसूल कर चुकी है, और मुनाफा बटोर रही है।Singham Again रोहित शेट्टी की 'सिंघम' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस बार इसमें जहां करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ जैसे कई स्टार्स हैं, तो सलमान खान का कैमियो भी है। पर इतनी तगड़ी कास्ट के बावजूद फिल्म का जो हाल है, वह हैरान करने वाला है। उम्मीद थी कि 'सिंघम अगेन' ओपनिंग डे जैसा कमाल ही जारी रखेगी, पर ऐसा होता नजर नहीं आया। जानिए 'सिंघम अगेन' का अब तक का कुल कलेक्शन:
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9
'सिंघम अगेन' ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले तीन दिन तक इसकी कमाई अच्छी रही, पर चौथे दिन से यह घटनी शुरू हो गई। फिल्म 43.5 करोड़ के आंकड़े से लुढ़कर 8वें दिन मात्र 8 करोड़ पर जा पहुंची। अब 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 'सिंघम अगेन' ने 12.25 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म की कुल कमाई 193.25 करोड़ हो चुकी है।
'सिंघम अगेन' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'सिंघम अगेन' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इसने 9 दिन में 291.90 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, ओवरसीज 60 करोड़ कमाए। जबकि देशभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन 231.90 करोड़ है।
ज्यादा कमाई के बावजूद घाटे में 'सिंघम अगेन'
यहां गौर करने वाली बात यह है कि 'सिंघम अगेन' का 9 दिन का कुल कलेक्शन कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से ज्यादा है, पर इसके बावजूद यह घाटे में है। एक तो 'सिंघम अगेन' का बजट 400 करोड़ है, जो काफी तगड़ा है। फिल्म अभी इसकी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है। दूसरी ओर, इसने 9वें दिन 'भूल भुलैया 3' से भी कम कमाई की। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते के बाद इसकी कमाई बढ़ सकती है। पर इसे हिट होने के लिए कम से कम 430 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा।