दिग्विजय राठी के अलावा इन 2 हसीनाओं का भी कटा पत्ता, नहीं चला पाईं जादू और डबल एलिमिनेशन का शिकार
Updated on
21-12-2024 01:24 PM
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में लगे रहते हैं। जहां बीते एपिसोड से दिग्विजय राठी के हैरान करने वाले एलिमिनेशन ने फैंस को चौंका दिया। वहीं, अब खबर है कि दो और कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ हो गया है।