नई दिल्ली: राहुल गांधी के लोकसभा में मंगलवार को दिए गए भाषण के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब उनपर हमलावर हो गई है। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कल लोकसभा में तो राहुल को अपने भाषण में घेरा ही पर आज उन्होंने कांग्रेस नेता खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे दिया है। दुबे ने कल के अपने भाषण में राहुल को 'प्रेत' तक बता दिया था।
दुबे ने लोकसभा में कामकाज से जुड़े नियमों का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए मंगलवार को राहुल गांधी ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिना किसी सबूत और तथ्य के अपमानजनक आरोप लगाए हैं और राहुल गांधी ने नियमों के मुताबिक इसे लेकर कोई एडवांस नोटिस तक नहीं दिया था। बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों को सत्यापित करें या फिर नियमों के मुताबिक उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि, मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों की तरफ से पहले वक्ता के तौर पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए उनपर अडानी समूह को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था जिसे लेकर सदन में हंगामा भी देखने को मिला था।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है। दुबे ने कहा कि राहुल ने पीएम का अपमान किया। राहुल ने बिना तथ्य और प्रमाण के कई आरोप लगा दिए। भाजपा सांसद ने कहा कि संविधान नियम-कानून से चलता है। 352 और 353 यह कहता है कि जो आदमी बचाव करने के लिए मौजूद नहीं है, उस पर आरोप नहीं लगा सकते और दूसरा, जो बोनाफाइड मेंबर है उस पर आरोप नहीं लगा सकते। अगर करना है तो स्पीकर को नोटिस देना है, पेपर देना है। अगर स्पीकर स्वीकृति देते हैं तब आप सदन में बोल सकते हैं। कल प्रधानमंत्री पर जो घटिया बातें कही गई हैं। उन्हें पेपर देना होगा।