पाकिस्तान से टेंशन के बीच चीन के दुश्मन नंबर 1 से होने वाली है डील... नफे-नुकसान को कैसे तौलेगा भारत?
Updated on
06-05-2025 11:40 AM
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना चाहते हैं। उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया। लेकिन, माना जा रहा है कि भारत भी उनमें शामिल है। कारण है कि पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका भारत, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ संभावित व्यापार सौदों पर विचार कर रहा है। भारत उन कई देशों में से एक है जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित ऊंचे टैरिफ से बचने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है। ज्यादातर टैरिफ फिलहाल रोक दिए गए हैं, लेकिन 10% की बेसिक ड्यूटी अभी भी लागू है।अमेरिका के साथ भारत की डील पाकिस्तान से तनाव के साये में हो रही है। इसमें भारत को कई फैक्टर्स को तौलना होगा। चीन के साथ तनाव और पाकिस्तान के साथ चल रहे मुद्दों के बीच अमेरिका के साथ किसी भी बड़ी डील के नफे-नुकसान का आकलन सावधानीपूर्वक करना होगा। कारण है कि अमेरिका चीन का सबसे बड़ा दुश्मन है।