नई दिल्ली: कई देश अपने यहां कोविड से बचाव वाली वैक्सीन की चौथी डोज भी दे रहे हैं। लेकिन कोविड एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में चौथी बूस्टर डोज की अभी जरूरत नहीं है। वजह यह कि देश में अभी तक 73% लोगों ने तीसरी डोज ही नहीं ली है। साथ ही, इस बारे में कोई आंकड़ा नहीं है कि जो टीके अभी दिए जा रहे हैं, उन्हें अगर दूसरी बूस्टर डोज के रूप में दिया जाएगा तो कितना फायदा होगा। भारत में बड़ी संख्या में लोग वायरस के संपर्क में आ चुके हैं और उन्हें टीका भी लगाया गया है, ऐसे में स्थिति काफी अलग है।
नेजल वैक्सीन किन्हें नहीं?
भारत में कोविड वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा ने कहा कि नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में ही मंजूरी दी गई है। इसे उन लोगों को नहीं लगाई जा सकती है, जिन्होंने एहतियाती डोज ले ली है। वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. एन. के. अरोड़ा ने कहा कि यह वैक्सीन उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अभी तक कोविड से बचाव वाली तीसरी यानी प्रिकॉशनरी डोज नहीं ली है।