लोकसभा में राहुल गांधी के बाद कई विपक्षी नेताओं ने भाषण दिया। उनके संबोधन में राहुल का इफेक्ट दिखाई दिया। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘श्रीमान ए’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश को टोपी पहनाई है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के सदस्यों को विपक्ष का विरोध करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है और ‘हम चीन, पेगासस, मोरबी, BBC पर कुछ नहीं बोल सकते’। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं ले सकते हैं। महुआ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, ‘श्रीमान ए’ ने आपको टोपी पहनाई है... वित्त मंत्री जी उन्होंने आपको भी टोपी पहनाई है।’ राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज पूरी हो सकती है। चर्चा के बाद लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे।