अनिल अंबानी पर आई एक और मुसीबत, लोन की रकम के दुरुपयोग का आरोप, केनरा बैंक ने जारी किया नोटिस
Updated on
16-11-2024 05:26 PM
नई दिल्ली: अनिल अंबानी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह एक मुसीबत से निकलते हैं तो दूसरी परेशानी सामने खड़ी रहती है। केनरा बैंक ने एक नोटिस जारी कर उनके लोन अकाउंट को फ्रॉड बताया है। दरअसल, मामला उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़ा है। बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम के लोन अकाउंट को 'फ्रॉड' घोषित करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। इसमें बैंक ने रकम के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।कंपनी ने किया किया कंफर्म
बैंक ने जो नोटिस भेजा है, उसे रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भी कंफर्म किया है। शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा, 'आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी और इसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड को केनरा बैंक से पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें कंपनी और इसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड के खातों को 'फ्रॉड' के रूप में वर्गीकृत किया गया है।'