बिहार में एक और हाईवे लुटेरा गैंग शिकंजे में, सीतामढ़ी पुलिस ने दबोचा
Updated on
28-09-2024 12:47 PM
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में हाईवे पर इन दिनों फिर लुटेरे काफी सक्रिय हो गए हैं। किसी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कुछ माह तक हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट रूक जाता है। हालांकि बाद में फिर दूसरा गैंग सक्रिय हो जाता है। लुटेरे अक्सर किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। ये खास कर महिलाओं के गले से चेन झपट कर फरार होने में माहिर होते हैं। ऐसे ही गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी बाइक लूट भी करते थे।