आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज के पहले से लेकर बाद तक खूब
सुर्खियां मिलीं। रिपोर्ट्स थीं कि आमिर फिल्म फ्लॉप होने के बाद से काफी
परेशान हैं। अब आमिर के प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल पर एक इस क्लिप की शुरुआत माफी मांगने से है। इस को लोग
उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ लोगों ने आमिर खान
के सपोर्ट में कमेंट्स किए हैं तो कुछ को लग रहा है कि उनका अकाउंट हैक हो
गया। हालांकि इसे पोस्ट करने की वजह कुछ और है।
जानें, क्या है इस क्लिप में
आमिर खान प्रोडक्शंस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक क्लिप
वायरल है। इस क्लिप की शुरुआत है मिच्छामी दुक्डम। इसके बाद इसमें वॉइस ओवर
है, हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे होती ही हैं। कभी बोल से, कभी हरकतों
से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से,
अगर मैंने किसी भी तरह से आपका दिल दुखाया हो तो मैं मन वचन काया से क्षमा
मांगता हूं।