जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। इस मुश्किल सतह पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शुरुआत से ही जूझते नजर आएं। कप्तान एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और ऐलेक्स कैरी पहले 10 ओवर में ही पवेलियन लौटे। वहीं स्टॉयनिस और ग्रीन भी 100 रन से पहले आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने आकर डेविड वॉर्नर को जरूर कुछ देर साथ दिया मगर वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर 3 चौके लगाए। मैक्सवेल को रयान बर्ल ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
डेविड वॉर्नर दूसरे छोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर रयान बर्ली की घातक गेंदबाजी का सामना वह भी नहीं कर सके। वॉर्नर ने आउट होने से पहले 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली। रयान बर्ली ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट चटकाए। इस गेंदबाज ने महज तीन ओवर में 10 रन खर्च कर आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आउट किया।