बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार का मैच शुरू होने से पहले बताया कि वायरल फीवर से जूझ रहे आवेश खान की हेल्थ में सुधार हो रहा था, लेकिन वे श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे। उनका अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी खेलना मुश्किल था। इसी वजह से उन्हें बाहर कर दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।
फीजियो ने दी थी आराम की सलाह
दरअसल टीम फीजियो ने सलाह दी थी कि आवेश अगर खेलते हैं तो उनके इंजर्ड होने की ज्यादा आशंका है, क्योंकि बुखार की वजह से उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है। ऐसे में अचानक मैच में उतरने से चोट का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, मैनेजमेंट का एक हिस्सा चाहता था कि आवेश खेलें। आखिरकार आवेश को टीम से बाहर करने और उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया।