आयशा जुल्का अपने समय की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने
अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि काफी समय से आयशा
फिल्मों से दूर हैं। वह लास्ट साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीनियस में नजर
आई थीं। अब आयशा ने हाल ही में वेब शो हश हश के जरिए ओटीटी डेब्यू किया
है। इस शो में आयशा के साथ जूही चावला, सोहा अली खानसृ, कृति कामरा और
करिश्मा तन्ना अहम किरदार में हैं। आयशा को लंबे समय बाद देखकर फैंस काफी
खुश हुए। अब आयशा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कमबैक और फीमेल एक्टर्स के
किरदारों पर बात की।
सलमान की मां या भाभी नहीं बनना
आयशा से पूछा गया कि वह इतने सालों से इंडस्ट्री से जुड़ी हैं तो उन्हें पहले के मुताबिक अब फीमेल एक्टर्स के किरदारों में क्या बदलाव लगता है। इस पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आयशा ने कहा, 'फिलहाल काफी स्ट्रॉन्ग बदलाव हुए हैं। लेकिन मुझे अजीब लगेगा अगर सलमान खान या जो भी मेरे को एक्टर्स रहे हैं, मुझे उनकी भाभी या मां का किरदार मिले तो। मैं ऐसे किरदार कभी नहीं करने वाली। लेकिन अगर किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है तो मैं कर सकती हूं। मैं फिर इस बारे में सोच सकती हूं। तो मैं अब आगे और अच्छे किरदार करना चाहती हूं।'
आशा ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें कई टीवी ऑफर्स भी आए,
लेकिन उन्होंने उन्हें एक्सेप्ट नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्हें टीवी से
कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह इसलिए टीवी में काम नहीं करना चाहतीं
क्योंकि वह घंटों तक शूट नहीं कर सकतीं।
फिल्मों से दूरी पर क्या बोलीं
वहीं इतने समय से काम से दूरी पर आयशा ने कहा, 'मुझे ऐसा रोल मिल रहे थे जो मैं पहले कर चुकी थी या मुझे ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे थे बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ जहां मेरा कुछ काम ही नहीं था। मेरे लिए मुश्किल होता था ना कहना क्योंकि इतने बड़े प्रोडक्शन को मना करना आसान नहीं है। लोग मुझे बोलते थे कि कुछ नहीं होता तुम्हें काम करना चाहिए। अब इस समय क्या तुम्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड चाहिए क्या? तो मैंने ये सब बातें सुनीं। लेकिन मेरा मन नहीं मानता था।'