फायदा या नुकसान... जिस बारिश ने कर दिया शहरों में ठंडा-ठंडा कूल-कूल वो किसानों और खेतों के लिए कैसी?
Updated on
12-04-2025 02:17 PM
नई दिल्ली: बेमौसम बारिश ने शहरों में भले ही ठंडा-ठंडा कूल-कूल कर दिया है। लेकिन, किसानों और खेतों के लिए यह नुकसान का सौदा साबित हुई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों में गुरुवार और शुक्रवार की रात तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। जो किसान इस समय गन्ने की बुआई कर रहे हैं, उनके काम में बाधा आई है। ऐसे में बुआई में देरी हो सकती है। जिन फसलों की कटाई होनी थी। बारिश के कारण वह और लेट हो जाएगी। इससे क्वालिटी पर असर पड़ सकता है। ऐसे ही गेहूं की जो फसल कट चुकी थी, वह बारिश में भीग गई है। इससे किसानों को नुकसान होगा। वहीं, जो गेहूं की फसल अभी खेतों में खड़ी थी, उस पर ओलों की मार पड़ी है। कुल मिलाकर किसानों और खेतों के लिए यह बारिश कहर बनकर बरसी है।