नई दिल्ली
त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली-एनसीआर
में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में आज से बढ़ोतरी हो गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) सीएनजी के दाम में 3 रुपये प्रति किलो की
बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज सुबह 8 अक्टूबर से लागू हो गई हैं। वहीं,
PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आज से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर
नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में सीएनजी और
पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। करनाल, कानपुर और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में
भी कीमतें बढ़ी हैं।