वन विभाग ने किया रेस्क्यू
वन अधिकारी महेशचंद्र गौतम के नेतृत्व में टीम ने गुलदार के पैर खोले और उसे पिंजरे में बंद करके जंगल की ओर ले गई। बताया गया कि गुलदार पहले भी इस इलाके में दिखाई दे चुका है और उसने इकबाल के दो कुत्तों को मारकर खा लिया था। इस इलाके में पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आतंक बढ़ गया है। कई बार यह जानवर गांव के आसपास दिखाई देता है और पालतू जानवरों को मार देता है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसे हादसों से बचने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।