बिजनौर: फार्म हाउस में घुसा गुलदार, किसान ने दिखाई सूझबूझ, बाथरुम में किया बंद

Updated on 11-05-2025 11:30 AM
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी है। एक किसान मोहम्मद इकबाल ने अपने साहस और सूझबूझ से एक खतरनाक गुलदार को जिंदा पकड़ लिया। इस दौरान गुलदार ने उनके दो कुत्तों को मार डाला, लेकिन इकबाल और उनके साथ श्रमिकों ने मिलकर जंगली जानवर को बाथरूम में कैद कर दिया। वन विभाग की टीम ने बाद में गुलदार को सुरक्षित पिंजरे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया।

दरअसल, शनिवार को इकबाल अपने खेत में मजदूरों के साथ बाजरा की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान उनके पालतू कुत्ते बार-बार खेत के आसपास भौंकने लगे। कुत्तों के व्यवहार से इकबाल को शक हुआ कि खेत में कोई खतरनाक जानवर छिपा हो सकता है। उन्होंने तुरंत ट्रैक्टर से खेत जोतना शुरू कर दिया। तभी छिपा हुआ गुलदार बाहर आया और उन पर हमला करने के लिए झपटा।


गुलदार पेड़ पर चढ़ा

इकबाल के पास एक दर्जन से ज्यादा कुत्ते थे, जिनके गले में नुकीले कीलों वाले पट्टे बंधे हुए थे। यह पट्टे वन विभाग के सुझाव पर लगाए गए थे, ताकि गुलदार कुत्तों को आसानी से न मार सके। गुलदार के हमला करते ही कुत्तों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। मजबूरन गुलदार जान बचाने के लिए पास के एक पेड़ पर चढ़ गया।

लाठी-डंडों से गिराया

इकबाल और मजदूरों ने लाठी-डंडों की से गुलदार को पेड़ से नीचे गिरा दिया। फिर उन्होंने रस्सी से उसके चारों पैर बांध दिए और उसे डेरी के बाथरूम में बंद कर दिया। पूरी घटना में महज आधे घंटे का समय लगा। इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई।

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

वन अधिकारी महेशचंद्र गौतम के नेतृत्व में टीम ने गुलदार के पैर खोले और उसे पिंजरे में बंद करके जंगल की ओर ले गई। बताया गया कि गुलदार पहले भी इस इलाके में दिखाई दे चुका है और उसने इकबाल के दो कुत्तों को मारकर खा लिया था। इस इलाके में पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आतंक बढ़ गया है। कई बार यह जानवर गांव के आसपास दिखाई देता है और पालतू जानवरों को मार देता है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसे हादसों से बचने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किशोरियों के साथ सरेआम छेड़खानी की दो घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। बीच सड़क छेड़खानी करने से…
 12 May 2025
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बंदरा गांव के नूनफर टोला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देसी और…
 12 May 2025
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आतंकी हमले की अफवाह फैलाई गई। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि आतंकी शहर में घुस गए हैं। ताबड़तोड़ गोलियां…
 12 May 2025
उज्जैन: 2028 में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सिंहस्थ के कार्यों की…
 12 May 2025
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।…
 12 May 2025
कर्नाटक पुलिस ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच शुरू कर दी है। वह शनिवार को श्रीरंगपटना के निकट कावेरी नदी…
 12 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे में वहां की सेना के सीनियर अफसर और नेता भी शामिल हुए थे। रविवार को भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में…
 12 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग…
 11 May 2025
भविष्य में भारत पर होने वाला हर आतंकी हमला एक्ट ऑफ वॉर युद्ध का कारण या युद्ध की शुरुआत माना जाएगा। सरकार के टॉप सोर्स के हवाले से न्यूज एजेंसी…
Advt.