प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी
जयंती तक भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान सभी जिलों में स्वास्थ्य
शिविर लगाए जाएंगे। रक्तदान शिविर की भी शुरुआत होगी। 17 सितंबर, 25 सितंबर
को पंडित दीनदयाल जयंती और दो अक्टूबर को गांधी जयंती को प्रदेश में 25-25
लाख पौधे रोपे जाएंगे। कराहल( श्योपुर) में प्रधानमंत्री भी एक पौधा
लगाएंगे।
यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त
शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता टीबी मुक्त भारत बनाने में
सहयोग करेंगे। हर कार्यकर्ता पांच मरीजों को चिन्हित कर उन्हें इलाज मुहैया
कराने से लेकर हर तरह की मदद करेंगे।