रक्त जांच एवं बूस्टर डोज का लाभ जेसिस सदस्यों के अलावा अन्य लोगो ने भी लिया?। प्रथम बार रक्त दान किए लोगों ने कहा कि उन्हे रक्त दान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उनका रक्त किसी जरूरत मंद की जान बचा सकता है उन्होंने आगे भी रक्त दान करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम के कार्यक्रम निर्देशक हेमंत यादव मीत खोडियार किर्तेश चौहान थे समंवयक मनीष जैन थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय जैन ने रक्त दान करने लोगो को प्रेरित किया। कार्यक्रम मे मुखरूप से संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत पारख सचिव नरेन्द्र सिन्हा चित्रांक चोपड़ा शीतल खोडियार शशांक ढाबरे अविनाश गुप्ता रवि सिन्हा रवि गोयल उपस्थित थे।