मुकेश अंबानी की इस कंपनी पर ब्रोकरेज फर्मों ने भर कर लुटाया प्यार, बोल रहे हैं लूट लो

Updated on 28-04-2025 06:30 PM
मुंबईमुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 2% ज्यादा मुनाफा कमाया है। यह मुनाफा 19,407 करोड़ रुपये रहा। एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि कंपनी 18,471 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाएगी। कंपनी के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की कीमत का लक्ष्य बढ़ा दिया है। कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने तो इसे 1,708 रुपये तक कर दिया है।

कमाई में 10 फीसदी की बढ़ोतरी

RIL की Q4 की कमाई में पिछले साल के मुकाबले 10% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी ने 2.64 लाख करोड़ रुपये कमाए। कंपनी के नतीजे आने के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने शेयर की कीमत का लक्ष्य बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के सभी विभागों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। अनुमानों के अनुसार, शेयर में 31% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

ब्रोकरेज ने दिखाया दम

अब देखते हैं कि अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है:
नुवामा: खरीदें | लक्ष्य मूल्य: 1,708 रुपये
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज सबसे ज्यादा उत्साहित है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,708 रुपये रखा है। नुवामा का कहना है कि RIL का Q4 का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 438 अरब रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 3% ज्यादा है। यह कंपनी के सभी विभागों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से हुआ है। नुवामा ने यह भी कहा कि RIL की हेटेरोजंक्शन टेक्नोलॉजी (HJT) मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू होने से न्यू एनर्जी के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।
सीएलएसए: आउटपरफॉर्म | लक्ष्य मूल्य: 1,650 रुपये
सीएलएसए भी शेयर को लेकर सकारात्मक है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,650 रुपये कर दिया है। सीएलएसए का कहना है कि RIL का Q4 का PAT (कर के बाद लाभ) अनुमान से बेहतर रहा है। रिलायंस रिटेल के विकास को लेकर मैनेजमेंट का नजरिया भी उत्साहजनक है। सीएलएसए ने कहा कि रिलायंस ने अब अपनी क्विक-कॉमर्स सर्विस को मजबूत करने का फैसला किया है। इसके तहत 30 मिनट से कम समय में डिलीवरी की जाएगी और कोई हिडन चार्ज नहीं होगा। इससे FY26 (वित्त वर्ष 2026) से कंपनी को विकास में मदद मिल सकती है।
नोमुरा: खरीदें | लक्ष्य मूल्य: 1,650 रुपये
नोमुरा ने RIL पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,650 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए तीन संभावित कारणों को बताया है। पहला, न्यू एनर्जी बिजनेस का बढ़ना। दूसरा, जियो के टैरिफ में बढ़ोतरी होना। तीसरा, जियो का संभावित IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) या लिस्टिंग, जिससे शेयरधारकों को अच्छा फायदा हो सकता है।
मॉर्गन स्टेनली: ओवरवेट | लक्ष्य मूल्य: 1,606 रुपये
मॉर्गन स्टेनली भी शेयर को लेकर सकारात्मक है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,606 रुपये रखा है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि रिलायंस ने रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। आगे चलकर न्यू एनर्जी बिजनेस के बढ़ने और कंज्यूमर ब्रांड्स (खासकर फैशन और लाइफस्टाइल) में सुधार से कंपनी को काफी फायदा हो सकता है।
जेपी मॉर्गन: ओवरवेट | लक्ष्य मूल्य: 1,530 रुपये
जेपी मॉर्गन ने 'ओवरवेट' रुख के साथ शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,530 रुपये रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चौथी तिमाही में रिलायंस रिटेल की कमाई और EBITDA में 16% की बढ़ोतरी हुई है, जो कि एक अच्छा संकेत है। जेपी मॉर्गन का यह भी कहना है कि शेयर की वैल्यूएशन अच्छी है और इससे शेयर की कीमत में आगे भी बढ़ोतरी हो सकती है।
मोतीलाल ओसवाल: खरीदें | लक्ष्य मूल्य: 1,515 रुपये
मोतीलाल ओसवाल ने RIL पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य थोड़ा बढ़ाकर 1,515 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,510 रुपये था। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चौथी तिमाही में रिलायंस रिटेल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि रिलायंस जियो का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने जियो और एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन (E&P) बिजनेस में थोड़ी कमी की वजह से FY26-27 के EBITDA और PAT के अनुमान को 2% घटा दिया है। हालांकि, उसे उम्मीद है कि FY25-27 में EBITDA और PAT में 13-14% की सालाना वृद्धि होगी। जियो में 21% EBITDA CAGR (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) और रिटेल बिजनेस में सुधार से इसे सपोर्ट मिलेगा।
मैक्वेरी: आउटपरफॉर्म | लक्ष्य मूल्य: 1,500 रुपये
मैक्वेरी ने शेयर की कीमत का लक्ष्य थोड़ा कम, 1,500 रुपये रखा है। मैक्वेरी का कहना है कि क्या RIL एक संभावित विकास के मोड़ पर है, लेकिन उसने यह भी माना कि Q4 में ग्रुप EBIT में जियो का सबसे बड़ा योगदान था। रिटेल रेवेन्यू में भी सुधार हुआ है, जो H1FY25 में 3% से बढ़कर दिसंबर तिमाही में 9% और Q4 में 16% हो गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
 06 May 2025
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
 29 April 2025
नई दिल्‍ली: भारत में आजकल फटाफट सामान पहुंचाने की होड़ है। आप 10 मिनट से भी कम समय में किराने का सामान, स्नैक्स और यहां तक कि पालतू जानवरों का…
 29 April 2025
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
 29 April 2025
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बीच देश की सबसे…
 29 April 2025
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
 29 April 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें 400 अंक से अधिक तेजी आ…
Advt.