जम्मू-कश्मीर में जम्मू, पठानकोट सहित 11 इलाकों में गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से 100 से ज्यादा ड्रोन, मिसाइलों से हमला किया गया। हालांकि, मिसाइल डिफेंस सिस्टम S400 और आकाश ने हमले को नाकाम कर दिया।
जवाबी कार्रवाई करते हुए सांबा इंटरनेशनल बॉर्डर में BSF ने 7 आतंकियों को मार गिराया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सेना के जवानों से मिलने उरी पहुंचे हैं। CM उमर अब्दुल्ला में घायलों से मुलाकात की है।
वहीं, पाकिस्तान की ओर से LoC पर कुपवाड़ा, उरी, आरएसपुरा, बारामुला सहित कई सेक्टरों में लगातार गोलीबारी के साथ बमबारी भी जारी है, कई जगहों पर मिसाइल दागे जाने की खबर भी है।
इन हमलों में अब तक 17 लोगों की जान चले गई है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। 7 मई की रात से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर हाई अलर्ट पर है।
आकाश और S400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया
बीती रात पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास कई इलाकों में ड्रोन भेजने की नाकाम कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए।
यह ऑपरेशन उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट में चला। सेना ने इसमें 'आकाश' और S400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के साथ ही L-70 गन, Zu-23mm, शिल्का सिस्टम और एडवांस ड्रोन रोधी उपकरणों का इस्तेमाल किया।
फायरिंग में आम लोगों के घरो को नुकसान पहुंचा
पाकिस्तान की गोलाबारी से आम लोगों के घरो को नुकसान पहुंचा। राजौरी गांव के निवासी शैलेश कुमार ने कहा- हम डर के मारे अपने घर छोड़कर रात में ही भाग गए। दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मेरे घर पर भी दो गोले गिरे। इसलिए हम यहां से भाग गए। पूरा गांव वीरान हो गया था और कुछ लोग अपने पशुओं को भी अपने साथ ले गए थे।
उन्होंने कहा- LoC से सटे बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और पुंछ जिला मुख्यालय पर तोपों से गोलाबारी की। इससे दर्जनों घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।