बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डाॅ. कन्नौजे ने हितग्राहियों से बातचीत करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिरचार के आश्रित ग्राम बम्हनी के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उमाकांत साहू, पुनउराम, लीलाबाई , ग्राम पंचायत भरदाकला के हितग्राही कुशल, कुन्ती बाई संतराम, परमानंद, चन्द्रबाई, जोतकुवर, टेगसिंग, भुवनेश्वर तथा ग्राम पंचायत गब्दी के हितग्राही रतीराम, राजकुमार एवं सुरेशकुमार के निर्माणाधीन आवासों में पहुँचकर आवास निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत कर उन्हें आवास निर्माण तथा शासन की अन्य योजनाओं के तहत् मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हितग्राहियों के समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतो के आवास निर्माण कार्य धीमी है, वहां के निर्वाचित सरपंच, पंच, अन्य जनप्रतिनिधियो तथा हितग्राहियों से समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ) के अंतर्गत स्वीकृत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरदाकला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। जिससे आगामी शिक्षा सत्र में निर्माणाधीन कक्ष में कक्षाए प्रारंभ की जा सके। इसके साथ ही सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरदाकला एवं चिरचार में कचरा संग्रहण शेड का निरीक्षण कर कचरा सग्रहण कार्य व स्वच्छता ग्राहियों को समय पर मानदेय उपलब्ध कराने, सेग्रीगेशन शेड में पंजी सध्ंाारण करने तथा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों को कचरा कलेक्शन के एवज में यूजर चार्ज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेग अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरचार में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत चिरचार के निजी डबरी के लाभार्थी परस राम निषाद से डबरी की उपयोगिता एवं अर्जित आय के सबंध में जानकारी ली। इस दौरान लाभार्थी श्री निषाद ने बताया कि डबरी में मछली पालन करते हुए विगत वर्षों में 50-60 किलो मछली का विक्रय कर लाभ अर्जित किया है तथा इस वर्ष लगभग 1-2 क्विंटल मछली का उत्पादन होने की जानकारी भी दी। इसके साथ ही सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ आरईएस, कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा, विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक की बैठक ली। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पात्र भूमिहीन परिवारों को नियमानुसार भूमि चिन्हांकित कर यथाशीघ्र आवास की स्वीकृति प्रदान करने निर्देश दिए।