छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे के लिए नया पंजीयन लिंक जारी किया है। इन वर्गो के जिन व्यक्तियों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है या जो छूट गए हैं, वे इस लिंक पर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग द्वारा जारी किया गया नया पंजीयन लिंक सीजीक्यूडीसी डॉट इन / सीजीक्यूडीसी-यूजर-रजिट्रेशन है।