मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंगा परिवार मुरैना और ओम साईंनाथ जन सेवा समिति, भोपाल के कार्यकर्ताओं के साथ श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम, पीपल और बादाम के पौधे लगाए।
जन सेवा समिति के प्रमोद सिंह जायसवाल ‘ओम’, कौशल शिवहरे, राहुल राय, श्रीमती दीपिका जायसवाल, शैलेंद्र तिवारी और वीरेंद्र शर्मा तथा गंगा परिवार मुरैना के सर्वरामलखन यादव, ऋषि यादव, दीवान सिंह, नीरज सिंह राजपूत, सुनील किरार, रामकेश यादव, नरेन्द्र सिंह, अशोक यादव, कमल धाकड़, सूरज यादव, बनवारीलाल, बज्र सिंह धाकड़, गोविन्द सिंह, प्रीतम सिंह और जनरेल सिंह पौध-रोपण में शामिल हुए।