मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री
भूपेन्द्र यादव एवं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह
तोमर के साथ आज कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी द्वारा अफ्रीकन चीतों को रिलीज किये जाने की साइट का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर सांसद बी.डी. शर्मा सहित वन विभाग के आला अफसर मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये गये
चीतों की पहली खेप की शिफ्टिंग के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर
व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई। इस दौरान उन्होंने चीतों को रिलीज करने के
लिए बनाये गये दो बाड़ों का निरीक्षण किया तथा रिलीज साइट पर चीतों को
विमुक्त किये जाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।