अमेरिका की नाक के नीचे सेना तैनात करने जा रहा चीन, क्‍या दूसरे 'क्‍यूबा संकट' की ओर बढ़ी दुनिया ?

Updated on 21-06-2023 07:34 PM
बीजिंग: सन् 1962 में दुनिया ने एक बड़े क्‍यूबा संकट को देखा था। अब ऐसा लगता है कि करीब 61 साल फिर से वही संकट पैदा होने वाला है। अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट से तो कम से कम ऐसा ही लगता है। अखबार ने अपनी एक खास रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन और क्‍यूबा, अमेरिका से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर एक नए ज्‍वॉइन्‍ट मिलिट्री बेस पर चर्चा कर रहे हैं। अखबार ने कुछ अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट छापी है। दूसरी तरफ चीन ने इस खबर का खंडन कर दिया है। उसका कहना है कि बेहतर होगा इस बारे में बात करने वाले लोग अपनी ऊर्जा दूसरी तरफ लगाएं ताकि आपसी विश्‍वास और मजबूत हो सके।

चीन और क्‍यूबा बातचीत में बिजी

वॉल स्‍ट्रीट जनरल क मुताबिक एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि चीन और क्‍यूबा दोनों ही इस ज्वॉइन्‍ट मिलिट्री बेस पर सैनिकों की साथ ट्रेनिंग पर चर्चा कर रहे हैं। दोनों देश इस बारे में भी बातें करने में बिजी है कि यहां पर लीडरशिप का ढांचा कैसा होगा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के अधिकारियों ने इस मसले पर अपने चीन और क्‍यूबा में मौजूद समकक्षों के सामने इस मुद्दे को उठाया है। अभी तक यह साफ नहीं है कि दोनों देशों के बीच इस दिशा में वार्ता कितनी आगे बढ़ी है।

ब्लिंकन की मुलाकात के बाद खुलासा
बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि उस मसले पर ज्‍यादा बात नहीं की जा सकती है। मगर क्यूबा और चीन के बीच बढ़ती नजदीकियों की वजह से वह खासे परेशान हैं। उन्‍होंने अखबार से कहा कि चीन क्‍यूबा के साथ अपनी उपस्थिति को बढ़ाने की कोशिशें करता रहेगा लेकिन अमेरिका हर बार उसे नाकाम कर देगा। यह जानकारी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल ही में चीन की यात्रा पूरी की है। उन्होंने सोमवार को चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। दोनों ही नेताओं ने मीटिंग को अच्‍छा करार दिया था।
क्‍या था क्‍यूबा संकट
अक्‍टूबर 1962 में तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को यह खबर मिली थी कि सोवियत संघ ने चुपचाप क्‍यूबा में मिसाइलें तैनात कर दी हैं। उन्‍होंने इसे जानबूझकर उठाया गया कदम करार दिया था। कैनेडी ने कहा कि सोवियत संघ का यह कदम भड़काने वाले है। उनका कहना था कि सोवियत संघ यथास्थिति में बदलाव करना चाहता है। इसे अमेरिका कभी स्‍वीकार नहीं करेगा। कैनेडी ने क्‍यूबा की तटीय सीमा पर नौसेना तैनात करने का आदेश दिया और सारी सीमाओं को ब्‍लॉक कर दिया था। पूर्व कमांडरों ने कैनेडी को सलाह दी थी कि वह सोवियत संघ की मिसाइलों को निशाना बनाए। लेकिन कैनेडी ने सिर्फ बॉर्ड्स को ब्‍लॉक किया था। कहते हैं कि उस फैसले ने एक बड़े संकट को टाल दिया था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 January 2025
आयरलैंड और स्कॉटलैंड के 28 शहरों में तूफान ‘इओविन’ तबाही मचा रहा है। इस दौरान कई जगहों पर 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम…
 25 January 2025
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नाजी सैल्यूट विवाद पर इलॉन मस्क का बचाव किया है। नेतन्याहू ने मस्क को इजराइल का दोस्त बताया। साथ ही हमास के बाद इजराइल…
 25 January 2025
नाइजीरिया के लागोस से अमेरिका के वॉशिंगटन जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट शुक्रवार को अचानक तेज झटके से 1000 फीट नीचे आ गई। बीच हवा में आए इस झटके…
 25 January 2025
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि अगर 2022 में डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन जंग को टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि वो…
 24 January 2025
अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता अधिकार समाप्त करने के फैसले पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी। फेडरल कोर्ट के जज…
 24 January 2025
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को राजधानी वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल चर्च में एक प्रार्थना में हिस्सा लिया था। रॉयटर्स के मुताबिक इस दौरान एपिस्कोपल बिशप मैरिएन एडगर बुडे ने ट्रम्प…
 24 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने के लिए गुरुवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक बिल पेश किया गया। CNBC…
 24 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प के शपथ लेने…
 22 January 2025
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों की देश वापसी होगी। अमेरिकी वेबसाइट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है, वहां की…
Advt.