कानपुर के कंटेस्टेंट ने मां के लिए सीखी थी मेहंदी

Updated on 02-09-2022 06:40 PM

अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो मेहंदी के लिए कानपुर के अनिल माथुर को ही बुलाइएगा। यह बात सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में कही। वह कानपुर के सहायक शिक्षक अनिल माथुर की शिक्षा से अधिक मेहंदी कला से प्रभावित हुए।

मां के लिए सीखी मेहंदी

अमिताभ ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठे अनिल से मेहंदी के बारे में पूछा। कहा, क्या शादी-विवाह में भी मेहंदी लगाने जाते हैं। तब अनिल ने जवाब दिया कि मेहंदी लगाना मां के लिए सीखा था। त्योहार में जब हर महिलाएं मेहंदी लगाती थीं तो मेरी मां को नहीं लगाना आता था और वह उदास रहती थीं। केबीसी में 10वें सवाल तक अनिल पहुंचे लेकिन गलत जवाब देने के कारण सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत सके।

तीन साल से कर रहे थे ट्राई

जरौली फेस-2 में रहने वाले अनिल माथुर भीतरगांव ब्लॉक में सहायक अध्यापक हैं। अनिल के पिता रामदीन माथुर मजदूर थे तो मां सुशीला देवी गृहिणी हैं। पहले आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। अनिल ने बताया कि वर्ष 2014 से केबीसी नियमित रूप से देख रहा हूं। पिछले तीन वर्षों से केबीसी में जाने का प्रयास कर रहा था, इस बार सफलता मिली। सात अगस्त को मुंबई गया था। जहां केबीसी के क्वालीफायर राउंड में अकेले तीनों सवाल का सही जवाब देकर हॉट सीट तक पहुंचा। तीसरा सवाल पूछा गया था कि सल्तनत काल में किस वंश ने शासन नहीं किया है। इसका सही जवाब था मुगल सल्तनत।

10वें सवाल का दिया गलत जवाब

अनिल ने बताया कि 10वें सवाल तक पहुंचा था। सवाल था कि ऐसा कौन व्यक्ति है, जो साहित्य अकादमी पुरस्कार लेने गए थे, इस चक्कर में आस्कर पुरस्कार लेने नहीं गए थे। इसका सही जवाब सत्यजीत रे था लेकिन एआर रहमान बताकर 3.20 लाख रुपये से सीधे 10 हजार रुपये पर आ पहुंचा।

अमिताभ के लिए ठग्गू का लड्डू लेकर पहुंचे थे 

अनिल केबीसी में ठग्गू का लड्डू लेकर पहुंचे थे, जिसे देख अमिताभ काफी खुश हुए। अनिल ने बंटी और बबली फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा भी सुनाया कि वह शूटिंग देखने गए थे।

बिग बी ने बताया, मां ने कहा था कि घर में एक कवि काफी है...

अनिल माथुर ने बताया कि गेम के बीच में अमिताभ बच्चन ने खुद बताया कि वे कवि क्यों नहीं बने। बिग बी ने कहा कि मैं कविता नहीं लिखता। मेरे घर में मेरे पिता कवि थे। जब मैं बड़ा हो रहा था और काम करने लगा, तब मेरी मां ने मुझसे कवि न बनने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि घर में एक कवि काफी है। इसके बाद उन्होंने भी कभी कवि बनने के बारे में नहीं सोचा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
आज हम बात करने जा रहे हैं एक इवेंट में पहुंचीं रेखा के उस थ्रोबैक वीडियो के बारे में जिसमें एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही थीं। वहीं कैमरे में…
 12 May 2025
पूरे 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई से रवाना होते हुए देखा गया। क्रिकेट…
 12 May 2025
राजकुमार राव अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों में राज कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा अपने काम में विविधता रखी है, इसी वजह से उन्हें ढेर सारे कॉमिक…
 12 May 2025
आजकल कई फिल्में प्रोडक्शन में देरी और स्पेशल इफेक्ट की वजह से बनने में सालों लग जाते हैं। कुछ एक्टर्स एक ही फ़िल्म पर लंबे समय तक ध्यान देते हैं,…
 12 May 2025
राहुल कृष्ण वैद्य ने बीते दिन क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में कमेंट किया था। भारत के पूर्व कप्तान ने अवनीत कौर की फोटो लाइक की थी और बाद में…
 12 May 2025
कंगना रनौत इस वक्त देश की युवा पीढ़ियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल इस इस हफ्ते की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो…
 12 May 2025
कंगना रनौत की हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' के पिटने के बाद फिलहाल वो अपने हॉलीवुड प्रॉजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत लंबे समय से फिल्मों में सफलता हासिल नहीं…
 12 May 2025
बॉलीवुज एक्टर अंगद बेदी ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर रिएक्ट किया है। भारतीय बल्लेबाज IPL 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए खबरों में छाए…
 10 May 2025
अरिजीत सिंह देश के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। उनकी आवाज फैंस के दिलों को छूने में कभी विफल नहीं होती है और हर कोई बस ये मीठी…
Advt.