कानपुर के कंटेस्टेंट ने मां के लिए सीखी थी मेहंदी

Updated on 02-09-2022 06:40 PM

अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो मेहंदी के लिए कानपुर के अनिल माथुर को ही बुलाइएगा। यह बात सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में कही। वह कानपुर के सहायक शिक्षक अनिल माथुर की शिक्षा से अधिक मेहंदी कला से प्रभावित हुए।

मां के लिए सीखी मेहंदी

अमिताभ ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठे अनिल से मेहंदी के बारे में पूछा। कहा, क्या शादी-विवाह में भी मेहंदी लगाने जाते हैं। तब अनिल ने जवाब दिया कि मेहंदी लगाना मां के लिए सीखा था। त्योहार में जब हर महिलाएं मेहंदी लगाती थीं तो मेरी मां को नहीं लगाना आता था और वह उदास रहती थीं। केबीसी में 10वें सवाल तक अनिल पहुंचे लेकिन गलत जवाब देने के कारण सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत सके।

तीन साल से कर रहे थे ट्राई

जरौली फेस-2 में रहने वाले अनिल माथुर भीतरगांव ब्लॉक में सहायक अध्यापक हैं। अनिल के पिता रामदीन माथुर मजदूर थे तो मां सुशीला देवी गृहिणी हैं। पहले आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। अनिल ने बताया कि वर्ष 2014 से केबीसी नियमित रूप से देख रहा हूं। पिछले तीन वर्षों से केबीसी में जाने का प्रयास कर रहा था, इस बार सफलता मिली। सात अगस्त को मुंबई गया था। जहां केबीसी के क्वालीफायर राउंड में अकेले तीनों सवाल का सही जवाब देकर हॉट सीट तक पहुंचा। तीसरा सवाल पूछा गया था कि सल्तनत काल में किस वंश ने शासन नहीं किया है। इसका सही जवाब था मुगल सल्तनत।

10वें सवाल का दिया गलत जवाब

अनिल ने बताया कि 10वें सवाल तक पहुंचा था। सवाल था कि ऐसा कौन व्यक्ति है, जो साहित्य अकादमी पुरस्कार लेने गए थे, इस चक्कर में आस्कर पुरस्कार लेने नहीं गए थे। इसका सही जवाब सत्यजीत रे था लेकिन एआर रहमान बताकर 3.20 लाख रुपये से सीधे 10 हजार रुपये पर आ पहुंचा।

अमिताभ के लिए ठग्गू का लड्डू लेकर पहुंचे थे 

अनिल केबीसी में ठग्गू का लड्डू लेकर पहुंचे थे, जिसे देख अमिताभ काफी खुश हुए। अनिल ने बंटी और बबली फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा भी सुनाया कि वह शूटिंग देखने गए थे।

बिग बी ने बताया, मां ने कहा था कि घर में एक कवि काफी है...

अनिल माथुर ने बताया कि गेम के बीच में अमिताभ बच्चन ने खुद बताया कि वे कवि क्यों नहीं बने। बिग बी ने कहा कि मैं कविता नहीं लिखता। मेरे घर में मेरे पिता कवि थे। जब मैं बड़ा हो रहा था और काम करने लगा, तब मेरी मां ने मुझसे कवि न बनने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि घर में एक कवि काफी है। इसके बाद उन्होंने भी कभी कवि बनने के बारे में नहीं सोचा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 December 2024
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
 21 December 2024
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
 21 December 2024
तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1989 को हुआ था। 2005 में 16 साल की उम्र में अपने करियर की…
 21 December 2024
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
 21 December 2024
गोविंदा ने 90 के दशक में एक के बाद एक हिट फिल्में देकर तहलका मचा दिया था। करियर की शुरुआत में कभी ऐसा भी वक्त था, जब उन्होंने एक साथ…
 18 December 2024
अल्‍लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर 'पुष्‍पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को…
 18 December 2024
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आई थीं। यहां उन्होंने घरवालों के बारे में उन्हें सावधान किया था।…
 18 December 2024
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन, जिन्हें देखकर आपके…
 18 December 2024
गुरुग्राम के सेक्टर-68 में स्थित एरिया मॉल में रैपर और सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान खूब बवाल मचा और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रविवार, 15 दिसंबर को…
Advt.