नई दिल्ली: चीन समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच अब भारत में भी चिंता बढ़ गई है। देश में लगातार दूसरे सप्ताह कोरोना मामलों में इजाफा देखा गया है। हालांकि कोविड केस में इजाफा कम है। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में देश में कोरोना के 1526 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले सप्ताह के 1219 के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है। कोरोना के मामलों को देखकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसी के साथ भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब वैरिएंट XBB.1.5 के मामले भी बढ़ गए हैं। ये वही वैरिएंट है जिसके अमेरिका में 40 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि भारत में XBB.1.5 के लक्षण काफी मामूली हैं।