गिल के खेलने पर फैसला मैच से पहले- मोर्कल:बॉलिंग कोच बोले- वे दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहे

Updated on 21-11-2024 01:55 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। उससे पहले, टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने शुभमन गिल की चोट को लेकर अपडेट दी है। उन्होंने पर्थ में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, गिल दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं। पहले टेस्ट में गिल के खेलने पर फैसला मैच वाले दिन लिया जाएगा। उन्होंने मैच की तैयारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए उम्मीद है कि वह सफल होंगे।

गिल के पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद न के बराबर 

गिल के पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद न के बराबर है। पहले टेस्ट में उनकी जगह नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल उतर सकते हैं। इंडिया-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया गए पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया है। वहीं जब से वह टीम के साथ जुड़े हैं प्रैक्टिस मैच में नंबर तीन वही बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में यह कम ही संभावना है कि पहले मैच में गिल को खिलाया जाएगा।

फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हुए थे गिल

शुभमन गिल को बीते शनिवार को पर्थ में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लगी थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है और वे पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

सिमुलेशन मैच में गिल ने 28 और नाबाद 42 रन बनाए थे 

मैच सिमुलेशन में गिल ने पहली पारी में 28 रन बनाए और नवदीप सैनी की गेंद पर गली में कैच आउट हो गए। बाद में वह बल्लेबाजी के लिए लौटे और 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 की औसत से बनाए हैं रन 

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 से 2023 तक खेले 6 मैचों में 44.40 की औसत से 444 रन बनाए है। इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

नंबर-3 पर खेलते हैं शुभमन गिल

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में नंबर 3 पर खेलते हुए गिल ने 14 मैचों में 42.09 की औसत से 926 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

शमी की घरेलू क्रिकेट में वापसी पर है टीम मैनेजमेंट की नजर

एक साल बाद टखने की चोट से घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी पर भी टीम मैनेजमेंट की नजर है। मोर्कल ने प्रेस कांफ्रेंस में शमी की वापसी पर बातचीत की और कहा कि हम शमी पर कड़ी नजर रख रहे हैं। वह रणजी में वापसी कर चुके हैं। यह हमारे लिए अच्छी खबर है।

शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लिए 

शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप क दैरान चोटिल हुए थे, उसके करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने वापसी के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
 23 December 2024
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
 23 December 2024
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…
 23 December 2024
कराची: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मैचों को दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल…
 23 December 2024
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जब विराट कोहली ने…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अश्विन के इस फैसले से खुद उनके पिता को…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी…
Advt.