पॉडकास्ट में वरुण धवन ने कहा, 'शायद वह नॉटिंघम टेस्ट था। जहां टीम इंडिया को हार मिली थी। उस दिन अनुष्का शर्मा मैच देखने नहीं गई थीं, लेकिन जब वह वापिस आईं तो उन्हें नहीं पता था विराट कोहली कहां हैं। इसके बाद वे कमरे में गईं तो विराट लेटा हुआ था और वहां वे रो रहे थे।' धवन ने बताया कि विराट ने टीम के खराब प्रदर्शन को की जिम्मेवारी अपने ऊपर ले लिया था। उन्होंने कहा, 'उन्होंने पूरी चीजें अपने ऊपर ले ली, जैसे कि वह असफल हो गए थे। जबकि उस दिन वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।'