नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और घने कोहरे की चादर में सिमटा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर खराब मौसम और अन्य संबंधित मुद्दों के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 34 घरेलू उड़ानों में देरी हुईं। हवाई अड्डे पर विभिन्न गंतव्यों से आने वाली 12 से अधिक उड़ानें देरी से हैं। उधर राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशाानी हुई।कोहरे के चलते पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी काफी कम हुई है। शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर में 200, पंजाब के भटिंडा में300, हरियाणा के अंबाला, करनाल और हिसार में 50 और चंडीगढ़ में 200 मीटर दर्ज की गई। वहीं दिल्ली के पालम में 50 और सफदरजंग में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज हुई। वहीं राजस्थान के बीकानेर में 0, चूरू में 25 और गंगानगर में 50 विजिबिलिटी रही। उत्तर प्रदेश के आगरा और बरेली में 0 तो झांसी में 50 और मेरठ में 200 मीटर विजिबिलिटी देखने को मिली। मध्य प्रदेश के रीवा और खजुराहो में 50 ,सतना और दमोह में 200 मीटर विजिबिलिटी रही।
13 जनवरी से और बढ़ेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 10 जनवरी को बनने वाले सिस्टम से हिमालय में पहली सबसे ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है। यह 13 जनवरी तक यूपी और राजस्थान में बारिश करा सकता है। इसका असर मध्य प्रदेश में भी होगा। यहां बारिश या बादल छाने की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड बढ़ सकती है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में पारा गिर सकता है। ग्वालियर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई। छतरपुर में भी आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।
दिल्ली में 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां
दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। हालांकि कई प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलने की तैयारी में हैं। कई स्कूलों ने पैरंट्स को वॉट्सऐप ग्रुप और ईमेल के जरिए बच्चों को स्कूल भेजने का नोटिस भी भेज दिया है। जबकि शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक की छुट्टियों का सर्कुलर सभी सरकारी स्कूलों के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए भी जारी किया है। ऐसे में नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर शिक्षा निदेशालय कार्रवाई कर सकता है।