पारादीप परिवहन का IPO मिला क्या? जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव?
Updated on
20-03-2025 02:43 PM
नई दिल्ली: एसएमई सेगमेंट से आज पारादीप परिवहन लिमिटेड (Paradeep Parivahan Ltd) कंपनी के आईपीओ का अलॉमेंट होना है। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसमें बोली लगाने का कल यानी बुधवार आखिरी दिन था। आखिरी दिन तक ये 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कंपनी आज शेयरों का बंटवारा करेगी।आप Paradeep Parivahan IPO का अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।क्या चल रहा है जीएमपी?
इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अलॉटमेंट के दिन शून्य रुपये है। इसका मतलब है कि शेयर इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 98 रुपये प्रति शेयर है। शेयर मार्केट में यह आईपीओ 24 मार्च को लिस्ट होगा।कंपनी क्या करेगी रकम का?
कंपनी इस IPO से 45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने 45.78 लाख नए शेयर जारी किए थे। कंपनी इस IPO से जो पैसा जुटाएगी, उसका इस्तेमाल अपने कामकाज को चलाने और कुछ अन्य कामों के लिए करेगी।क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी 2000 में शुरू हुई थी। यह कंपनी बंदरगाहों पर सेवाएं देती है। जैसे कि सामान को जहाजों पर लादना और उतारना, जहाजों की देखभाल करना और जहाजों को खड़ा करने की जगह देना। कंपनी का हेडक्वार्टर ओडिशा के पारादीप पोर्ट में है।