पता है, गुस्से में पागल हाथी को कंट्रोल कैसे करते हैं? गजराज की वो बात, जो आपको पता नहीं होगी
Updated on
19-02-2023 03:33 PM
नई दिल्ली: गोरखपुर में दो दिन पहले कलश यात्रा के दौरान गजराज को किसी बात पर गुस्सा आ गया। फिर क्या था। हाथी ने जो तांडव मचाया कि दो महिलाओं और एक चार साल के मासूम की मौत हो गई। भड़के हाथी ने सूंड़ में पहले लपेटकर पटका फिर कुचल दिया। बताते हैं कि उस समय वहां करीब एक हजार लोग मौजूद थे। भगदड़ मची और कुछ देर बाद वन विभाग की टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर गजराज को शांत किया। वैसे, हाथी के बिदकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। केरल से लेकर यूपी-बिहार तक ऐसी घटनाएं पढ़ने और सुनने को मिलती रहती हैं। एक्सपर्ट डॉक्टर कह रहे हैं कि हाथी मदमस्त था। ऐसी स्थिति में वह अपने आप में खोया रहता है और किसी बात पर या शोर होने पर भड़क जाता है। लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि अगर हाथी भड़क जाए और वन विभाग की टीम पहुंचने में वक्त हो तो उसे शांत कैसे किया जाए? क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे तांडव मचा रहे गजराज का गुस्सा ठंडा किया जा सकता है? पहले ही समझ लीजिए कि जानवर का मूड कोई नहीं समझ सकता, ऐसे में कोई भी उपाय करते समय दूरी बनाकर जरूर रखें।पंखे जैसे बड़े-बड़े कान और तलवार जैसे दांतों वाले हाथी को आप जंगल का 'पहलवान' ही समझिए। ये अपने पर आ गए तो फिर इंसान अपने दम पर कुछ नहीं कर सकते। अक्सर जंगली इलाके में देखा गया है कि हाथी बाइक सवार या जीप वाले को दौड़ा लेते हैं। नहीं संभले तो गाड़ी को पलट भी देते हैं। वैसे, इतना सब पढ़कर अगर आप हाथी के बारे में सब निगेटिव ही सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। संवेदना और सहयोग का भाव इनके अंदर कूट-कूटकर भरा होता है। ये देखकर और नकल कर बहुत सी चीजें सीख लेते हैं। इन्हें बुद्धिमान जानवर माना जाता है।