खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन के लिये जारी
उपार्जन नीति अनुसार किसान पंजीयन 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक प्रात: 9 बजे
से शाम 7 बजे तक किया जायेगा। किसान पंजीयन हेतु जिले में पंजीयन केन्द्र
बनाये गये है। उपार्जन संबंधी बैठक में निर्देशित किया कि व्यवस्थित ढंग से
सुचारू पंजीयन कराने की सभी तैयारियाँ पूरी करें। रबी सीजन में जिस ढंग से
जिले में व्यवस्थित उपार्जन हुआ है उसी अनुरूप खरीफ उपार्जन की
व्यवस्थायें सुनिश्चित की जांय। उपार्जन में किसी भी प्रकार की शिकायत पर
कड़ी कार्यवाही की जायेगी।