छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवती से दोस्ती कर उसके साथ रेप करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़की से शादी करने का वादा कर आरोपी युवक उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। बाद में युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तब युवक ने यह कहते हुए शादी करने से इनकार कर दिया कि उसके परिवार वाले इंटरकास्ट मैरिज करने के लिए तैयार नहीं है। इससे परेशान होकर युवती ने प्रेमी के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के गनियारी निवासी दुर्गेश साहू (28) सब्जी बेचने का धंधा करता है। करीब साल भर पहले उसकी पहचान सरकंडा क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय युवती से हुई। लड़की सिलाई-कढ़ाई का काम करती है। पहचान होने के बाद दोनों की बातचीत होने लगी और दोस्ती हो गई।
प्यार और शादी करने का वादा कर किया दुष्कर्म
इस
दौरान दुर्गेश साहू ने युवती से प्यार का इजहार किया और उसके साथ शादी
करने का प्रस्ताव रखा। युवती भी उसकी बातों में आ गई और उससे प्यार करने
लगी। बीते 14 सितंबर को युवक उसे घुमाने के बहाने सिविल लाइन क्षेत्र के
होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह लगातार
शारीरिक संबंध बनाते रहा।
शादी के लिए बोली युवती, तब युवक ने किया इंकार
कुछ
समय पहले युवती ने जब अपने प्रेमी दुर्गेश पर शादी करने के लिए दबाव बनाना
शुरू की, तब युवक उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा। युवती ने उससे शादी
नहीं करने का कारण पूछा, तब दुर्गेश ने कहा कि वह दूसरे कास्ट की है और
उसके घरवाले इंटरकास्ट मैरिज के लिए राजी नहीं है। इसलिए वह शादी नहीं कर
सकता। प्यार में धोखा खाने के बाद युवती शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच
गई। TI परिवेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी युवक
दुर्गेश साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।